Saturday, 30 June 2018

पुष्कर

    

   संपूर्ण जगत में ब्रह्मा जी का यह एकमात्र मंदिर हैl यह राजस्थान के मध्य अजमेर से 18 किलोमीटर दूर हैl पुष्कर तीर्थ तीनों और से श्रंखला की पहाड़ियों से घिरा हुआ है, यहां प्राकृतिक सौंदर्य अलौकिक हैl पुष्कर ऐसा तीर्थ स्थल है जहां विदेशी पर्यटक और श्रद्धालुगण खींचे चले आते हैंl उट को राजस्थान में जहाज कहा जाता है, श्रद्धालुगण उट भोगी के जरिए पुष्कर आते हैं, जो राजस्थान की परंपरागत शैली है, और यह स्थल काफी पवित्र हैं, यहां दुनिया भर से लोग आते हैं, यहां अधिकतर विदेशी पर्यटक ज्यादा आते हैं, 

No comments:

Post a Comment

सोनीजी की नसिया (जैन मंदिर)

         यह राजस्थान के "अजमेर" जिले में है, यह भव्य "जैन मंदिर " है, इसे "सोनीजी की नसिया " के नाम से भी...