Sunday, 22 July 2018

तारागढ़ का किला

      

  यह राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित है, अजमेर शहर के दक्षिण पश्चिम में ढाई दिन की झोपड़ी के पीछे स्थित यह दुर्ग तारागढ़ की पहाड़ी पर 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैl लोक संगीत में इस किले को "गढबिरली" कहा जाता हैl तारागढ़ में "हजरत मीरा सैयद हुसैन" की दरगाह है,इसे तारागढ़ दरगाह के नाम से जाना जाता हैl जो पर्यटक अजमेर शरीफ आते हैं वह तारागढ़ में स्थित "हजरत मीरा सैयद हुसैन" की दरगाह में जरूर आते हैंl तारागढ़ से अजमेर देखने पर बहुत आनंद आता है, तारागढ़ के बीच में "पृथ्वीराज चौहान "का किला हैl तारागढ़ का किला राजस्थान के पर्यटन स्थलों में से एक है जो अजमेर में स्थित हैl

No comments:

Post a Comment

सोनीजी की नसिया (जैन मंदिर)

         यह राजस्थान के "अजमेर" जिले में है, यह भव्य "जैन मंदिर " है, इसे "सोनीजी की नसिया " के नाम से भी...