Thursday, 26 July 2018

नारेली, जैन मंदिर

     

  यह राजस्थान के अजमेर जिले में है, यह अजमेर से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसका निर्माण आर के मार्बल के अशोक पटनी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण हुआ है। यह मंदिर अरावली पर्वत श्रंखला पर स्थित है, नारेली जैन मंदिर संगमरमर से बना हुआ है। यह मंदिर उन पर्यटक को और श्रद्धालु में खास लोकप्रिय है, जो सुकून वाली जगह पसंद करते हैं। इस मंदिर के पास एक पहाड़ी पर 24 छोटे छोटे मंदिर बने हुए हैं, जो कि देखने में काफी अनोखे लगते हैं, इस मंदिर में घूमने का अलग ही आनंद आता है।

No comments:

Post a Comment

सोनीजी की नसिया (जैन मंदिर)

         यह राजस्थान के "अजमेर" जिले में है, यह भव्य "जैन मंदिर " है, इसे "सोनीजी की नसिया " के नाम से भी...